मुंबई। तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता मुसीबत में पड़ गई हैं. एक्ट्रेस के खिलाफ मुंबई में FIR दर्ज की गई है. मुनमुन दत्ता पर सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में जातिवाचक शब्द का इस्तेमाल करने का आरोप है. बता दें, मुनमुन के खिलाफ हरियाणा, मध्यप्रदेश में भी केस दर्ज है.
मुनमुन दत्ता अपने इस वीडियो में फैंस के साथ बातचीत कर रही थी. इस दौरान वे बताती हैं कि उन्होंने मेकअप किया है और अब वे यूट्यूब पर आने वाली हैं. इसी दौरान मुनमुन दत्ता ने जातिवाचक शब्द का इस्तेमाल किया था. ये वीडियो तेजी से वायरल हुआ और मुनमुन की गिरफ्तारी को लेकर ट्वीट्स होने लगे. सोशल मीडिया पर मुनमुन दत्ता को खूब ट्रोल किया गया. उनके खिलाफ SC/ST एक्ट के तहत कार्रवाई करने की मांग की गई. विवाद बढ़ने के बाद मुनमुन दत्ता ने माफी भी मांगी थी.