रांची। देश में कोरोना महामारी के दूसरे लहर से सभी राज्यों में लॉकडाउन लगाया गया है। इनमें लगाए गए कठोर पाबंदियों के कारण गरीब, श्रमिक मजदूर और कमजोर वर्ग के लोगों के लिए भूखमरी जैसी स्थिति आ चुकी है। ढंग से खानपान और प्रतिरोधक क्षमता ना होने के कारण इन्हे कुपोषण और गंभीर बीमारियों का सामना पड़ सकता है।
ऐसी विकट स्थिति में बी आई टी मेसरा के छात्रों के संगठन “प्रोजेक्ट प्रयास” ने लोगों की मदद करने के लिए कदम उठाया है।
बता दे कि बीते 15 दिनों से लगातार गरीबों तथा बेघरों के बीच स्वयं के कम्युनिटी किचन में तैयार किया हुआ गरम एवं पौष्टिक खाना जिसमें चावल, दाल, हरी सब्जी, सोयाबीन की सब्जी, चिकन, अंडा, सलाद आदि से युक्त पैकेटों का वितरण दोपहर से शाम तक लगातार किया जा रहा है।
छात्रों ने अभी तक व्यक्तिगत तौर पर अस्पतालों में जाकर कोरोना मरीजों और उनके परिजनों, गावों, कस्बों, और सड़क के किनारे रह रहे गरीब लोगों के बीच 10 हजार पैकेटों का वितरण किया है।
इस कार्य में जुड़े अन्य स्वयंसेवी संगठन तथा NGO को निःशुल्क भोजन की सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। यहाँ तक की ये सुविधा सिर्फ मनुष्य तक सीमित नहीं है, इसमें सड़क, गली में पल रहे हर प्रकार के भूखे जानवरों को भी भोजन दिया जा रहा है।
अगर आप भी इस कल्याणकारी काम में जुड़कर भूखे लोगों को भोजन और प्यासों को जल पिलाने के इस मानवता के धर्म को निभाना चाहते है तो आप इस संगठन से जुडने के लिए आमंत्रित है।
संगठन में शामिल होने के लिए आप संपत जी मोबाइल नं-9031726687 या आवदत्य जी मोबाइल नं- 7294153477 से संपर्क कर इस अभियान में मदद कर सकते है।