ओडिशा। ओडिशा राज्य के बालासोर जिले में Yaas चक्रवात के दौरान स्पेशल ड्यूटी पर तैनात महिला कांस्टेबल ने गोपालपुर पुलिस आउटपोस्ट के इंचार्ज पर आरोप लगाया है कि पहले उन्होंने बदतमीजी की और फिर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे डाला. महिला कांस्टेबल की शिकायत पर आरोपी बंसीधर प्रधान को बालासोर पुलिस द्वारा अरेस्ट कर लिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार महिला मूलतः खांतापाड़ा में पुलिस स्टेशन में तैनात है, मगर YAAS चक्रवात के दौरान उसकी ड्यूटी गोपालपुर पुलिस आउटपोस्ट पर लगा दी गई. जहां का इंचार्ज था बंसीधर प्रधान. जब महिला कांस्टेबल ड्यूटी दे रही थी तभी आउटपोस्ट इंचार्ज ने महिला कांस्टेबल के साथ दुर्व्यवहार किया और रेप की घटना को अंजाम दे दिया.
बताया जा रहा है कि इसके बाद महिला कांस्टेबल ने रेप की घटना के बारे में शिकायत दर्ज करने की कोशिश की लेकिन उसकी शिकायत दर्ज नहीं की गई. इससे परेशान महिला कांस्टेबल सुसाइड करने के लिए रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई, जहां रेलवे पुलिस ने महिला को रेस्क्यू कर लिया. और इसकी जानकारी आईजी पुलिस को दे दी. आईजी पुलिस ईस्टर्न रेंज दिप्तेश पटनायक के निर्देश के बाद बालासोर टाउन पुलिस ने बंसीधर प्रधान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
इसके बाद बंसीधर को पुलिस स्टेशन बुलाया गया और अरेस्ट कर लिया गया. बालासोर पुलिस ने इंडिया टुडे को बताया है कि बंसीधर पर आईपीसी की धारा 376S,376N,354,341 के तहत मामला दर्ज किया गया