अमेरिका। महज दो साल की बच्ची का IQ जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. मेन्सा की सदस्य बनने वाली ये बच्ची सबसे कम उम्र की अमेरिकी है. बता दें मेन्सा की सदस्यता उन्हीं को मिलती है, जो इसके तय इंटेलिजेंस टेस्ट में उच्च दो फीसदी का स्कोर हासिल करते हैं.
इस टेस्ट में बाजी मारने वाली अमेरिका के लॉस एंजिल्स की काशे क्वेस्ट भले हीं उम्र में छोटी है, लेकिन उसका आईक्यू लेवल अच्छे-अच्छों को हैरान कर देता है. दो साल के बच्चों को जहां बहुत ज्यादा समझ नहीं होती है, वहीं काशे का आईक्यू लेवल 146 है.
ये बच्ची अमेरिका के सभी 50 राज्यों के नाम और उनकी पहचान बेहद ही आसानी से कर लेती है. काशे के पिता डेवोन अठवाल ने कहा कि काशे हमेशा हमें, किसी भी चीज से ज्यादा, अपने आस-पास का पता लगाने और सवाल पूछने की प्रवृत्ति दिखाई है.