हजारीबाग। शहर के समाजसेवी उमेश गोप एवं निर्मला देवी को हजारीबाग की सामाजिक संस्था सागर भक्ति संगम की ओर से आदर्श दंपत्ति सम्मान प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया है। यह निर्णय ‘सागर भक्ति संगम’ की कार्यकारिणी की एक बैठक में ली गई है। संगम की ओर से सम्मान के तौर पर उन्हें प्रशस्ति-पत्र, प्रतीक चिन्ह और अंग वस्त्र प्रदान किया जाएगा।
यह सम्मान समाजसेवी उमेश गोप व निर्मला देवी अपने विवाह के सफलता पूर्वक पचीस वर्ष पूरा करने, पारिवारिक दायित्व का अच्छे ढंग से निर्वाह करने, सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने, एक आदर्श समाज बनाने की दिशा में कार्य करने, अध्यात्म की ओर लोगों का ध्यान आकृष्ट करने, नैतिकता को समाज में मजबूती के साथ स्थापित करने, उच्च कोटि का लेखन करने एवं इमानदारी पूर्वक अपना व्यवसाय करने के लिए दिया जाएगा।
लॉकडाउन की समाप्ति के बाद सागर भक्ति संगम’ के तत्वधान में आयोजित एक समारोह में उन्हें यह सम्मान प्रदान किया जाएगा। सागर भक्ति संगम के संयोजक विजय केसरी, केसी मेहरोत्रा, लाला नरेंद्र किशोर, गोपी कृष्ण सहाय, उषा सहाय ने उमेश गोप एवं निर्मला देवी के उज्जवल भविष्य की कामना की है।