रांची। झारखंड में लॉकडाउन एक हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया गया है. स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत पहले से लागू प्रतिबंध अब 10 जून तक जारी रहेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आयोजित आपदा प्रबंधन प्राधिकारी की बैठक में यह फैसला लिया गया है.
ये है रियायतें और पाबंदियाँ
1. ऐसे 15 जिले जहां संक्रमण का स्तर कम है वहां दुकानें शर्तों के साथ खुली रहेंगी
2. राजधानी रांची समेत 9 जिलों में जेवर, कपड़ा और जूते की दुकानें नहीं खुलेंगी
3. शादी समारोह में नहीं मिलेगी कोई छूट
4. Intra District (अपने जिले में आवागमन पर) अब e-pass की नहीं होगी जरुरत
5. Inter District (एक जिले से दूसरे जिले में जाने) पर e-pass की जरुरत होगी
आगे की पूर्ण जानकारी के लिए बने रहे, खबर अपडेट की जा रही है।