बड़कागांव। कोरोना वायरस से बचाव को लेकर प्रखंड़ के जोराकाठ में किसान बेरोजगार संघर्ष मोर्चा के संयोजक पंकज महतो ने 400 लोगों के बीच मास्क व साबून का वितरण किया गया । इस दौरान लोगों को कोरोनावायरस से बचाव के कई उपाय बताए गए।
ग्रामीणों ने पंकज महतो को बताया कि इस महामारी में रोजी रोटी छीन गई है। कई लोगो ने कई महीनों से पेंशन नही मिलने कि शिकायत की। सरकार द्वारा स्कूल के बच्चो को सूखा राशन भी नही मिल रहा है। स्कूल बंद होने से बच्चों के पढ़ाई बाधित हो रही है । इसके अलावा कई समस्याओं को लोगों ने प्रमुखता से रखी।
मौके पर पंकज महतो ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था बिल्कुल चरमरा गई है ।सरकार को इस पर ध्यान देने की जरूरत है।मोके पर जिलानी खान,गजानंद मुंडा,बिनोद कुशवाहा,ओमप्रकाश बेदिया ,राजू महतो,लालजी महतो, टेकलाल महतो आदि उपस्तिथ थे।