झारखंड। धनबाद कोचिंग डिपो में एक अजीब घटना हुई। डिपो में खड़ी ट्रेन बिना इंजन के ही करीब एक किलोमीटर सरपट दौड़ गई। गनीमत रही कि इससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
कोचिंग डिपो में एलएचबी के छह डिब्बे खड़े थे जो लुढ़क गए। लगभग एक किलोमीटर आगे चले गए और दो डिब्बे पटरी से भी उतर गए। मामले की जांच के लिए इंक्वायरी कमेटी बन गई है। जांच के बाद लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
धनबाद रेलवे स्टेशन के समीप कोचिंग यार्ड में छह कोच खड़े थे. जो अचानक पुराना बाजार की ओर पटरी पर रेंगने लगी। कुछ दूर जाने के बाद छह बोगियों में से दो बोगियां बे-पटरी हो गईं। जिससे सभी कोच रुक गए।