यूपी। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में सोशल मीडिया पर तमंचे से केक काटते हुए कुछ युवकों का फोटो वायरल हुआ. इसके बाद पुलिस हरकत में आ गई. नतीजा ये हुआ कि वायरल फोटो में दिख रहे दो युवकों को पुलिस ने शिनाख्त करने के बाद गिरफ्तार कर लिया है.
मेरठ के थाना इंचौली की पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए युवकों के नाम अबरार और महबूब है. अबरार और महबूब थाना इंचोली क्षेत्र के ग्राम जलालपुर के रहने वाले हैं. इन दोनों को चेकिंग के दौरान 315 बोर और 12 बोर के तमंचे के साथ गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि दोनों युवकों को चेकिंग के दौरान अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया गया है. और पुलिस का दावा है कि यह दोनों युवक तमंचे से केक काटे जाने वाले फोटो में दिख रहे हैं. इन दोनों ने केक काटते वक्त बाकयदा तमंचा लेकर फोटो शूट कराया था.
एक तस्वीर में युवक तमंचा लेकर केक काट रहा है. दूसरी तस्वीर में बीस पच्चीस लड़के बिना मास्क लगाए फोटो में दिख रहे हैं. पुलिस का कहना है कि वायरल तस्वीरों के आधार पर दोनों युवकों की पहचान अबरार और महबूब के रूप में की गई है.