रांची। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सेल की रांची इकाइयों ने आज श्री केके झा, ईडी (सुरक्षा) के नेतृत्व में लगभग 18-44 वर्ग के 200 लोगों के लिए टीकाकरण अभियान का आयोजन किया।
ईडी (सीईटी) श्री जगदीश अरोड़ा और ईडी (आरडीसीआईएस) श्री निर्विक बनर्जी ने ऑन-लाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से पर्यावरण की देखभाल के लिए सभी कर्मचारियों को प्रेरित किया|
आयोजन में पेपरलेस ऑफिस, सोलर रूफ-टॉप, सेल सैटेलाइट कॉलोनी में स्मार्ट टाउनशिप, 100% अपशिष्ट प्रबंधन की प्राथमिकताएं तय की गईं तथा इस्पात संयंत्रों में स्लैग के लाभकारी उपयोग के लिए प्रौद्योगिकियों का अनुसरण करने का संकल्प लिया गया।
आने वाले समय में विभिन्न जलवायु परिस्थितियों के लिए भविष्य में स्टील हाउसिंग डिजाइन विकसित करने पर जोर दिया जाएगा। इस्पात भवन में वृक्षारोपण के साथ-साथ कर्मचारियों को उत्साहित करने और कोरोना सिंड्रोम को तोड़ने के लिए प्रश्नोत्तरी खेलों का आयोजन भी किया गया।