इंचियोन। रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु के बाद एक अन्य स्टार भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल भी बुधवार को कोरिया ओपन के पहले ही दौर से बाहर हो गईं है। साइना कोरिया की किम गा इयून के खिलाफ तीसरे गेम के दौरान चोट के कारण रिटायर हो गईं। साइना जब रिटायर हुईं वह तीसरे गेम में 1-8 से पीछे चल रही थीं। दोनों खिलाड़ी पहले दो गेमों में से एक-एक गेम जीतकर बराबरी पर थीं।
इस मुकाबले में साइना ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए पहला गेम 21-19 से जीतकर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद इयून ने दूसरे गेम में शानदार वापसी की और दूसरा गेम 21-18 से जीतकर 1-1 की बराबरी कर ली। तीसरे गेम में साइना चोटिल होकर रिटायर हो गईं और टूर्नामेंट से भी बाहर हो गईं। साइना जब गेम से हटीं वह 1-8 से पीछे चल रही थीं।
साइना से पहले बी साई प्रणीत भी पहले दौर में वे डेनमार्क के आंद्रेस एंटोनसन के खिलाफ चोट के कारण दूसरे राउंड के दौरान रिटायर होकर प्रतियोगिता से बाहर हो गए। इसके अलावा पीवी सिंधु भी अमेरिका की झांग बेईवेन के हाथों 56 मिनट तक चले मुकाबले में 7-21, 24-22, 21-15 से हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गईं।