बड़कागाँव। बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद कोरोना महामारी के बीच लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों की सेवा में लगी हुई है। अचानक क्षेत्र भ्रमण के दौरान उन्हे चक्कर आया तथा कमजोरी महसूस होने पर तत्काल रामगढ़ स्थित सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उनको सलाइन कर इंजेक्शन तथा दवाइयां देने के बाद डाक्टरों ने आराम करने की सलाह दी।
डॉक्टरों के आराम करने के सलाह के बावजूद विधायक वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल हुई और रामगढ से घर आने के क्रम मे पुनः बुखार तथा सर दर्द होने पर डॉक्टर को बुलाया गया। डॉक्टर ने उनको डिहाइड्रेशन, बुखार तथा निम्न रक्तचाप की पुष्टि कर तत्काल इलाज प्रारंभ कर दिया है। साथ ही उन्हे लू लगने की बात कही है।
वर्तमान में विधायक अंबा प्रसाद का इलाज उनकी हजारीबाग, हुडहुडू स्थित आवास में ही किया जा रहा है। बताते चलें कि कोरोना महामारी में जहां दूसरे जनप्रतिनिधि भूमिगत हो गए हैं वहीं अंबा प्रसाद लगातार क्षेत्र के लोगों की समस्या देखने के लिए तथा उनके समाधान के लिए क्षेत्र का दौरा कर रही है।
इस दौरान उन्होंने लोगों के बीच राशन, मास्क, सेनीटाइजर, ऑक्सीमीटर, तथा अस्पतालों में ऑक्सीजन कंसंट्रेशन एवं थर्मल स्कैनर का वितरण करती रही है। साथ हीं गर्मी में पेयजल की समस्या से जूझ रहे लोगों के समाधान हेतु चापाकल लगवाने और सड़क निर्माण में गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने हेतु स्वयं उपस्थित होकर तथा सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सभी समारोहों मे भी उपस्थित होकर लोगों के सुख दुख मे शामिल होती रही।