बड़कागांव। प्रखंड के महुगाई पंचायत अंतर्गत सुदूर ग्रामीण क्षेत्र हाहे और आजाद नगर को बादाम मुख्य सड़क से जोड़ने वाली कच्ची सड़क आजादी के बाद से आज तक नहीं बन पाया है। सड़क की स्तिथि इतनी जर्जर है कि 10 मिनट के सफर की दूरी पूरी करने ने आधे घंटे लगते हैं।
कई सरकारें आई और बदल गई परंतु जर्जर रोड की सूरत में कोई बदलाव नहीं हुआ। चुनाव जीतने के बाद किसी कार्यकर्ता ने सड़क की सुध नहीं ली। इस रास्ते में जगह जगह बड़े बड़े गढ्ढे और बड़े बड़े पत्थर पड़े हैं। बरसात के दिनों में ग्रामीणों को सड़क पर भारी कीचड़ का सामना करना पड़ता है ।
स्थिति ऐसी हो जाती है कि पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है । सबसे ज्यादा परेशानी हाहे और आजाद नगर के ग्रामीणों को होती है।
साइकिल से बालिका उच्च विद्यालय आने वाली छात्राओं को बरसात के दिनों में इसी सड़क से हो कर गुजरना पड़ता है। कीचड़ और पानी के बीच से स्कूल पहुंचने में छात्रों के कपड़े तक गंदे हो जाते हैं। बरसात के दिनों में सांप और कीड़ों का भी डर लगा रहता है।
वही, बरसात के दिनों में सड़क कई जगह पर नदी का रूप ले लेता है।