खूँटी। रांची विश्वविद्यालय में बीए सेमेस्टर 2 की परीक्षा होने वाली है। इसी को लेकर सभी महाविद्यालयों में परीक्षा फॉर्म भराया जा रहा है। इसी क्रम में खूंटी जिले के इकलौते बिरसा महाविद्यालय लॉकडाउन के कारण पिछड़ गया है और इस महाविद्यालय में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित रह गए हैं।
ऐसी स्थिति में लॉकडाउन के क्रियाकलाप को देखते हुए रांची विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों के लिए ऑफलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की व्यवस्था सुनिश्चित की। इस पर सभी महाविद्यालय के लोग परीक्षा भरने में लगभग आगे ही रहे लेकिन बिरसा महाविद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या काफी रही है साथ ही दुरस्थ इलाकों के अलावा अन्य जिलों के विद्यार्थीयों ने भी यहां पढ़ाई करने के लिए नामांकन भरा हैं।
लेकिन, परीक्षा फॉर्म भरने के दूसरे दिन ही जिला प्रशासन विद्यार्थियों के ऑफलाइन परीक्षा फॉर्म भरने पर रोक लगा महाविद्यालय में आए विद्यार्थियों की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने फॉर्म भरने के लिए मना कर दिया। यह झारखण्ड सरकार के जारी गाइडलाइन के सामने दिक्कत बन गई है।
ऐसे में महाविद्यालय प्रबंधन और महाविद्यालय के विद्यार्थी चिंतित हैं कि आखिर पढ़ाई में पिछड़ ना जाएं। क्योंकि रांची विश्वविद्यालय के अंतर्गत अन्य महाविद्यालय के विद्यार्थी परीक्षा फॉर्म भरने में अग्रणी रहे हैं। प्रभारी प्राचार्या जेरमेन कीड़ो ने बताया कि प्रशासन द्वारा महाविद्यालय के फॉर्म भरने में तत्काल रोक लगा दी गई है। अगले आदेश मिलते ही विद्यार्थियों को फॉर्म भरने के लिए नोटिस दे दिया जाएगा।