बड़कागांव। कृषी विभाग भारत सरकार के दिशानिर्देश पर बड़कागांव एवं केरेडारी प्रखंड में किसानों को उचित मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण खरीफ बीज और खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए हजारीबाग जिला कृषि पदाधिकारी राजेंद्र किशोर एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी रवि रंजन ने बड़कागांव के खाद बीज भंडारों का औचक निरीक्षण किया।
इस क्रम में बड़कागांव स्थित किसान स्टोर्स, भारत एग्रो सीड्स, पंकज बीज भंडार, किसान ट्रेडर्स, न्यू किसान बीज भंडार सांढ, पूजा ट्रेडर्स नापो खुर्द, सहित कई अन्य खाद एवं बीज दुकानों का स्टॉक पंजी एवं गोदामों का निरीक्षण किया। साथ ही आवश्यक निर्देश देते हुए दुकान मालिकों को नियमानुसार स्टॉक पंजी संधारण एवं गोदामों में खाद एवं बीज के रख रखाव का निर्देश दिया। साथ ही किसानों को सरकार द्वारा तय दर पर खाद उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।