यूपी। यूपी के झांसी से प्रशासन की लापरवाही का अजीबोगरीब मामला सामने आया है.
दरअसल, झांसी में पंचायत उपचुनाव में उस शिक्षक की भी ड्यूटी लगा दी गई, जिसकी कुछ दिनों पहले चुनाव ड्यूटी के दौरान कोरोना से मौत हो गई थी.
असंवेदनशील प्रशासन ने मृतक शिक्षक के नाम की चुनावी ड्यूटी की स्लिप जारी कर उसे प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेने का निर्देश दे दिया. इसी तरह चुनावी ड्यूटी के दौरान कोरोना पॉजिटिव दूसरे कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई.
बता दें कि ग्राम प्रधान सहित ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए इन दिनों उपचुनाव कराए जा रहे हैं. इसको देखते हुए शिक्षकों की चुनावी ड्यूटी लगाई जानी थी.
जिला अधिकारी की ओर से मृतक को 10 जून को प्रशिक्षण के लिए दोपहर 12:00 बजे बुलाया भी गया था और प्रशिक्षण में ना आने पर निर्वाचन ड्यूटी से अनुपस्थित मानते हुए विभागीय कार्रवाई का अल्टीमेटम दिया गया.
इस आदेश ने मृतक शिक्षक के परिजनों के जख्म फिर से हरे कर दिए. उनके गुस्से की कोई सीमा नहीं रही।