मिजोरम: 128 लोगों के परिवार के मुखिया का हुआ निधन, दुनिया की सबसे बड़ी फैमिली की गिनती में आता है इनका परिवार
दुनिया के सबसे बड़े परिवार के मुखिया माने जाने वाले जिओना चाना का 76 साल की उम्र में निधन हो गया है. इस जानकारी को मिजोरम के सीएम जोरमथांगा ने ट्वीट कर दी .
बता दे की चाना के परिवार में 38 पत्नियां और 89 बच्चे हैं. इतना लंबा परिवार होने के नाते वह मिजोरम में पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र थे.
जिओना के परिवार की महिलाएं खेती करती हैं और घर चलाने में योगदान देती हैं. जिओना की सबसे बड़ी पत्नी मुखिया की भूमिका निभाती है और घर के सभी सदस्यों के कार्यों का बंटवारा करने के साथ ही कामकाज पर नजर भी रखती हैं.
जिओना के निधन से परिवार में शोक के लहर दौड़ गई है.