लंदन। भारतीय महिला हॉकी टीम ने इंग्लैंड दौरे पर जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करते हुए पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के पहले मैच में मेजबान टीम को 2-1 से शिकस्त दी। भारत की तरफ़ से शर्मिला देवी और गुरजीत कौर ने गोल किए, और ये दोनों ही गोल आख़िरी क्वार्टर में आए।
इससे पहले मैच की शुरुआत में दोनों ही टीमों का डिफ़ेंस बेहतरीन रहा था दोनों ही टीमों की ओर से आक्रमण करने के भरसक प्रयास किए गए लेकिन मध्यांतर तक दोनों ही टीमें गोल करने में असफल रही।
मैच का पहला गोल 46वें मिनट में आया। इंग्लैंड की एमली डीफ्रांड ने गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। हालांकि कुछ देर बाद ही शर्मिला देवी ने गोल कर भारत को 1-1 की बराबरी दिला दी।
अब मैच आख़िरी मिनट में पहुंच गया था और लग रहा था कि 1-1 से मैच ड्रॉ हो जाएगा, तभी खेल ख़त्म होने के 48 सेकंड्स पहले गुरजीत कौर ने पेनल्टी कॉर्नर के ज़रिए भारत को रोमांचक जीत दिला दी।