रांची। झारखंड की की सड़कों पर अब व्यावसायिक वाहनों से टोल टैक्स लिया जा सकता है।
यह टोल टैक्स तभी लिया जाएगा जब राज्य की सभी सड़कें डबल लेन नही होती।
सूत्रों के अनुसार टोल टैक्स की रिपोर्ट में स्टेट हाईवे, मेजर डिस्ट्रिक्ट की रोड, माइनिंग एरिया, वन क्षेत्र में चलने वाले कॉमर्शियल वाहनों (ट्रक, डंपर, टेलर, टैक्ट्रर) आदि से टोल टैक्स वसूलने का प्रस्ताव है.
पथ निर्माण विभाग ने राज्य की सड़कों का सर्वे कराने के बाद इसकी रिपोर्ट राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सौंपी है.
सर्वे में यह बात सामने आयी कि इन सड़कों को अगर अपग्रेड कर कम से कम दो लेन किया गया तो 7710 करोड़ रुपये की आवश्यकता होगी.