– प्रधानमंत्री मोदी पटेल जयंती पर राष्ट्रीय पुलिस स्मारक के लोगो और आइकन का उद्घाटन करेंगे
– पीएम ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर शहीदों को किया सम्मानित
अहमदाबाद। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 34800 जवानों की अमर गाथा के इतिहास को लोगों के सामने रखने के लिए दिल्ली में एक राष्ट्रीय पुलिस स्मारक की स्थापना की है। 31 अक्टूबर 2019 को सरदार पटेल की जयंती पर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय पुलिस स्मारक के लोगो और चिह्न का लोकार्पण करेंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री सोमवार को रैपिड एक्शन फोर्स की 27वीं वर्षगांठ पर परेड का निरीक्षण करने के बाद जवानों को संबोधित कर रहे थे। अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35ए के प्रावधानों को हटाकर 35 हजार शहीदों को सम्मानित किया है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि केंद्र सरकार का यह कदम कश्मीर में एक नए युग की शुरुआत करेगा। उन्होंने शहीदों के बलिदान को याद करते हुए उनके और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि 130 करोड़ की आबादी वाले देश में इन बलों ने अपनी जान की परवाह किये बिना ही सुरक्षा सुनिश्चित की है और आज देश में विकास और शांति का श्रेय उनके बलिदान को जाता है।
रैपिड एक्शन फोर्स के समर्पण और प्रतिबद्धता की प्रशंसा करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि 1992 में अपनी स्थापना के बाद से आरएएफ बहुत ही कम समय में देश और दुनिया में साख बनाने में सफल रहा है। उन्होंने कहा कि दंगों के दौरान आरएएफ के आने की खबर से ही बिगड़ी स्थिति में सुधार हो जाता है। अक्सर ऐसा होता है कि आरएएफ की उपस्थिति के कारण दंगे होते ही नहीं हैं। उन्होंने अफ्रीका के लाइबेरिया में संयुक्त राष्ट्र के शांति मिशन में शामिल होने के लिए आरएएफ की पहली महिला दस्ते की भी प्रशंसा की। इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जवानों को वीरता और पराक्रम के लिए पदक प्रदान किए। सर्वश्रेष्ठ शूटिंग के लिए आरएएफ की 100 वीं बटालियन को, सर्वश्रेष्ठ ऑपरेशन के लिए 104वीं बटालियन और सर्वश्रेष्ठ प्रशासन कार्य के लिए आरएएफ की 108वीं बटालियन को ट्राफी प्रदान की गई।
केंद्रीय गृह मंत्री ने भारी बारिश के बावजूद सेना के जवानों, डॉग स्क्वायड का प्रदर्शन और देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम देखा। इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी, सीआरपीएफ के महानिदेशक राजीव राय भटनागर और आरएएफ के महानिरीक्षक अरुण कुमार भी उपस्थित थे। इसके बाद केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह जुना वाडज में साबरमती विधानसभा के जनसंपर्क कार्यालय के उद्घाटन के लिए पहुंचे।