खूँटी । जिले के बस ऑनर्स एसोसिएशन ने काला बिल्ला लगाकर आज राज्य सरकार के द्वारा बस परिचालन पर अत्यधिक दिनों से रोक लगाए जाने के कारण विरोध जताया। खूंटी भगत सिंह चौक के निकट विनय जायसवाल के मकान कार्यालय में बस ओनर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अरुण साबू के नेतृत्व में बैठक आयोजित कर विरोध जताया गया।
इस दौरान बस ऑनर्स एसोसिएशन के अधिकारियों और सदस्यों ने बैठक कर राज्य सरकार से बस परिचालन को त्वरित चालू कराने के लिए आदेश देने हेतू ज्ञापन सौंपने का भी निर्णय लिया। खूंटी बस ओनर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अरुण साबू ने बताया कि कई बार झारखंड सरकार को और संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को तथा सचिवों को ज्ञापित कराया गया की बसों का संचालन के लिए आदेश दें परंतु अभी तक बसों का संचालन के कोई भी आदेश नहीं दिए गए हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में बेतहाशा वृद्धि से सभी को प्रभाव पड़ने वाला है। जिसे कम करने की आवश्यकता है। पेट्रोलियम पदार्थों के दाम कम होने से लोगों को दिक्कतें नहीं आएंगी। यह बैठक खूंटी के भगत सिंह चौक के निकट कार्यालय में की गई थी। उन्होंने बताया कि इसका विरोध सभी राज्यों में किया जा रहा है। इस बैठक में विपिन भगत, अशोक जायसवाल, विनय जायसवाल, हेरमन तोपनो, सतीश कश्यप, विनीत मिश्रा, मुकेश नाग, रवि गोप, आदि बस मालिक उपस्थित थे।