खूँटी। जिले के मुरहू थाना पुलिस को पीएलएफआई दस्ता के सदस्य को रंगे हाथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है। गिरफ्तार अभियुक्त एलएफआई दस्ता के सक्रिय सदस्य है। जो विगत 28 जून की शाम मुरहू थाना क्षेत्र के पर्यटन स्थल पर घूमने आए लोगों तथा स्थानीय युवकों के सूचना के आधार पर पंचघाघ पर्यटन स्थल के पास से प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन के सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया गया। जो पीएलएफआई दस्ता का सक्रिय सदस्य आदम सांडी है।
इसके उपर पूर्व से ही केस दर्ज है जिसकी खूंटी पुलिस को बेसब्री से तलाश थी। जिसको पुलिस ने 28 जून को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार उग्रवादी पश्चिम सिंहभूम के बंदगांव थाना क्षेत्र के माइलडीह गाँव का निवासी है। खूंटी एसपी आशुतोष शेखर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त आदम सांडी उर्फ अजय के पास से एक देसी पिस्टल 7.65 एमएम की पांच गोली, लेवी में वसूले गए ₹200000 नकद, तीन मोबाइल फोन, 5 चंदा रसीद और तीन पर्चा बरामद हुआ है। गिरफ्तार उग्रवादी सदस्य के ऊपर पूर्व से ही आपराधिक मामला का इतिहास रहा है।
जिस पर बंद गांव थाना के दो और मूल थाना में एक कांड पर आर्म्स एक्ट व अन्य धारा के साथ केस दर्ज पूर्व से ही है। इस छापामारी अभियान में मुरहू थाना प्रभारी विक्रांत कुमार, मुरहू थाना के दीपक कुमार, सिंह, चूड़ामणि टुड्डू, बिट्टू रजक, अर्जुन कुमार सिंह, फिलिप कुजूर तथा प्रतिनियुक्त सशस्त्र बल शामिल थे।