रायपुर. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक आवेदन ने शिक्षा विभाग सहित प्रशासनिक अधिकारियों की नींद उड़ा दी है.
रायगढ़ में अंग्रेजी विषय के शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन मंगाया गया था.
ऑनलाइन आवेदन में रायपुर के एक अभ्यार्थी ने शिक्षक बनने के लिए आवेदन किया.
लेकिन शिक्षा विभाग की नींद तब उड़ी जब उन्होंने देखा की आवेदक ने अपना नाम महेन्द्र सिंह धोनी पिता सचिन तेन्दुलकर बताया है.
वहीं, 98 फिसदी अंक होने की वजह से उसे विभाग ने इंटरव्यू के लिए सूचि में नाम भी शामिल कर लिया.
विभाग ने जो सूचि तैयार की है, उसमें पहले नम्बर पर महेन्द्र सिंह धोनी का नाम है.
साक्षातकार के लिए जब उसे बुलाया गया तो महेन्द्र सिंह धोनी नहीं आया, जिसके बाद चयन समिति व विभाग के अधिकारियों को कुछ खटका.
विभाग खुद सोच रहा है कि चूक कैसे हो गई.
वहीं, विभाग का तर्क है कि कटऑफ मार्क के हिसाब से आवेदक को सूचिबद्ध किया गया है.
आवेदक का आवेदन भले ही अजीब है, पर आवेदन को इनकार नहीं किया जा सका.
सचिन तेन्दुलकर को क्रिकेट का भगवान माना जाता है.
महेन्द्र सिंह धोनी विश्व के ऐसे क्रिकेट खिलाड़ी हैं, जिनके चाहने वालों की संख्या करोड़ों में है.
ऐसे खिलाड़ियों के नाम का इस तरह इस्तेमाल करने से सचिन तेन्दुलकर और महेन्द्र सिंह धोनी के प्रसंशक नाराज हैं.
बहरहाल विभाग की किरकिरी होने के बाद अब आवेदक पर एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है.