हजारीबाग। सदर विधायक मनीष जायसवाल के विधायक कार्यालय सभागार में भारतीय जनता पार्टी के पितृ पुरुष डॉ श्यामा प्रसाद मुख़र्जी की 120 वीं जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। मौके पर सदर विधायक मनीष जायसवाल सहित भाजपा के कई गणमान्य नेता और कार्यकर्तागण उपस्थित हुए और मुख़र्जी जी के तस्वीर पर माल्यार्पण और पुष्पार्पण करने के बाद उन्हें नमन करते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। मौके पर सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा की डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने स्वेच्छा से सामाजिक अलग जगाने के लिए उद्देश्य से राजनीति में प्रवेश किया। सच्चे अर्थों में वे मानवता के उपासक और सिद्धांत वादी व्यक्तित्व के धनी थे। विषम परिस्थितियों में भी उन्होंने हिंदुत्व की रक्षा के लिए जो बीड़ा उठाया वह कभी भुलाया नहीं जा सकता ।
मौके पर विशेष रूप से पूर्व जिप अध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल, सदर विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि दिनेश सिंह राठौर, सह विधायक प्रतिनिधि विशाल वाल्मीकि, नगर विधायक प्रतिनिधि आशीष सोनी, विधायक प्रतिनिधि शिवपाल यादव, विधायक प्रतिनिधि अजय साहू, विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा, विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार, बंटी तिवारी, आशीष गुप्ता,आशीष सोनी, विक्रम आदित्य, मणिकांत सिंह, अविनाश दुबे,अजय साहू, रिंकू कुमार, दीपक गुप्ता, राजकारण पांडेय, रितेश खण्डेलवाल, प्रवीण कुमार, सुनील गुप्ता, दीप रंजन, राजीव सिंह,नीरज कुमार, आदित्य शारद,पापु पासवान, अरुण कुमार राणा, श्रवण पासवान, कमल कुमार साहू, बिजय कुमार, सुरेंद्र गुप्ता, महेंद्र कुमार वाल्मीकि, विजय वर्मा, राजेन्द्र पासवान, जिला उपाध्यक्ष ज्योत्सना देवी, जिला मंत्री मनोरमा राणा, पूनम मिश्रा, मरियम टुडु, निबोदिता रॉय, शशि शर्मा, काजल चौरसिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे।