कटकमसांडी। शुक्रवार को बंजिया मध्य विद्यालय में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 68 मरीजों को इलाज कर मुफ्त दवाएं दी गई। जबकि मोतियाबिंद के पांच मरीजों के आंखों की जांच कर आपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। मोतियाबिंद के चिन्हित मरीजों के आंखों का बहेरा आश्रम में आपरेशन किया जा रहा है। बता दें कि एनबीजेके द्वारा प्रखंड के भिन्न भिन्न पंचायतों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं इलाज के साथ साथ मुफ्त दवाएं दी जा रही है। शनिवार को प्रखंड के बाझा मध्य विद्यालय में शिविर लगाकर मरीजों का इलाज किया जाएगा। शिविर में जनरल फिजिशियन डा. मेघा सिन्हा, ऑप्टोमेट्रिस्ट सचिन कुमार लाल, एएनएम सुनीता कुमारी, सह संयोजक अजय कुमार मौजूद थे।
वहीं एनबीजेके के दूसरी टीम द्वारा प्रखंड मुख्यालय परिसर अवस्थित पंचायत भवन में स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर 65 मरीजों के स्वास्थ्य परीक्षण की गई और दवाएं दी गई। शिविर में डा.आरएन सिन्हा, एएनएम नीलम खलको, आप्टोमेट्रिस्ट अनमोल कुमार सिंह व अंजनी सिन्हा मौजूद थे। जबकि कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक प्रदीप कुमार यादव, पंसस सतीश सिंह, उप मुखिया अरूण कुमार शर्मा सहित प्रबुद्धजनों का सराहनीय सहयोग रहा।