रांची। कोरोना के कारण लंबे समय से बंद हुए स्कूलों को अब फिर से खोलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
वहीं झारखंड में स्कूल खोलने को लेकर कुछ लोग आवाज उठाते नजर आ रहे हैं.
हालांकि अभी तक की जो स्थिति नजर आ रही है, उससे यह कहा जा सकता है कि फिलहाल राज्य में स्कूल खोले जाने की कोई संभावना नहीं है.
झारखंड में अनलॉक 6 के तहत कुछ छूट के साथ बाजार खुले हुए हैं लेकिन स्कूलों को लेकर निर्णय नहीं लिया गया है.
इसलिए अनुमान लगाए जा रहे हैं कि अनलॉक 7 में सरकार कुछ स्कूल-कॉलेज को लेकर फैसला ले.