नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक SBI की कुछ सेवाएं आज और कल बंद रहेंगी. बैंक ने इसे लेकर ट्वीट जारी किया है.
SBI ने अपने ट्वीट में कहा है कि 16 और 17 जुलाई दोनों दिन उसकी सेवाएं रात में बाधित होंगी. ये सेवाएं रात 10 बजकर 45 मिनट से देर रात 1 बजकर 15 मिनट तक बंद रहेंगी.
ये पहली बार नहीं है जब SBI की ये सेवाएं बंद हो रही हैं. इससे पहले बैंक 3 जुलाई को देर रात 3 बजकर 25 मिनट से अगली सुबह 5 बजकर 50 मिनट तक यानी 4 जुलाई को 3:25 AM से 5.50 AM तक के लिए इन सेवाओं को बंद कर चुका है.
वहीं बैंक जून में भी अपनी सेवाएं चार-चार घंटे के लिए बंद कर चुका है. बैंक ने 20 जून और 13 जून को अपनी सेवाएं 4-4 घंटे के लिए बंद की थीं.
State Bank of India की देशभर में 22,000 से अधिक शाखाएं हैं. 31 दिसंबर 2020 की स्थिति के हिसाब से बैंक के इंटरनेट बैंकिंग ग्राहकों की संख्या लगभग 8.5 करोड़ और मोबाइल बैंक ग्राहकों की संख्या 1.9 करोड़ है. वहीं बैंक के UPI ग्राहकों की संख्या लगभग 13.5 करोड़ है. बैंक की सेवा बंद रहने से इतने ग्राहकों को असुविधा होगी.