रांची। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 की प्रायोगिक परीक्षा से वंचित छात्र- छात्राओं के लिए परीक्षा आयोजन करने के संबंध में राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा है। यह पत्र जैक सचिव की ओर से जारी किया गया है।
पत्र में कहा गया है कि वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 के प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन छह अप्रैल से प्रारंभ किया गया था जो 26 अप्रैल तक आयोजित होना था। लेकिन कोरोनावायरस के अप्रत्याशित प्रसार के कारण 16 अप्रैल तक ही संपन्न हो सकी एवं परीक्षा को स्थगित कर दिया गया। राज्य सरकार द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में पूर्व में संपन्न प्रायोगिक परीक्षा से वंचित छात्र छात्राओं की परीक्षा पुनः आयोजित किया जाना है। यह परीक्षा 26 जुलाई तक आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुसार आयोजित होगा।
प्रायोगिक परीक्षा के आयोजन के बाद संबंधित छात्र छात्राओं का अंक ऑनलाइन 26 जुलाई तक संधारित किया जाएगा। इसके लिए विज्ञप्ति संख्या 23/2021 के माध्यम से सभी संबंधिततो को सूचित किया गया है।
जैक ने पत्र के माध्यम से अनुरोध किया है कि उपयुक्त दिशा निर्देश के आलोक में प्रायोगिक परीक्षा से वंचित छात्र छात्राओं की परीक्षा 26 जुलाई तक संपन्न कराना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही संबंधित विद्यालय, महाविद्यालय के प्रधानों से समन्वय स्थापित कर अंकों का संधारण परिषद के वेबसाइट पर ऑनलाइन कराना सुनिश्चित किया जाए।