औरंगाबाद। महाराष्ट्र के नांदेड़ शहर में मंगलवार की रात को गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, पुलिस ने दावा किया कि यह दो गिरोहों के बीच प्रतिद्वंद्विता का नतीजा है।
नांदेड़ के पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार शेवाले ने बताया कि यह घटना इतवारा पुलिस थाने के तहत आने वाले शहर के गादीपुरा इलाके में शाम करीब सात बजकर 45 मिनट पर हुई.
उन्होंने कहा, “अभी तक हम यह नहीं बता सकते कि मृतक विक्की ठाकुर को कितनी गोलियां चलाई गईं, लेकिन निश्चित तौर पर कई गोलियां लगी थीं।”
पुलिस ने बताया कि हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि हमले में कितने हमलावर शामिल थे।
शेवाले ने कहा, “गोलीबारी दो गिरोहों के बीच आपसी दुश्मनी से हुई और गोली चलाने वाले ने पहले विक्की का कुछ दूर तक पीछा किया और फिर उसे गोली मार दी। हमने फायरिंग में शामिल लोगों का पता लगाने के लिए टीमें बनाई हैं। अपराध दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी। “