जामताड़ा। एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला अध्यक्ष निलाम्बर मंडल ने ब्यान जारी कर कहा कि एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा राज्य इकाई रांची के निर्देशानुसार 25 जुलाई 2021 प्रखंड स्तरीय बैठक एवं 1 अगस्त 2021 को जिला स्तरीय बैठक की जाएगी। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य अपने क्षेत्र के सत्ताधारी विधायक एवं मंत्रियो को पारा शिक्षको की भावना से अवगत कराना है।
उन्होंने आगे कहा कि बैठक में यह रणनीति भी बनाना है कि आगे किस प्रकार का आंदोलन किया जाए। क्योंकि सरकार के द्वारा पारा शिक्षको के स्थायीकरण वेतनमान एवं अन्य मांग की प्रक्रिया मैं अब देर किया जा रहा है।
हम सभी लोगों को लगा था कि यह सरकार मे आंदोलन करने की जरूरत नही पड़ेगी, किन्तु धीरे -धीरे सबों का धैर्य का बांध टूट रहा है। आशा और भरोसा आखिर कब तक रखा जाए।
उन्होंने आगे कहा कि समय तय सीमा सब पार हो चुका है इसलिए जामताड़ा जिले के सभी प्रखंडों के सक्रियअगुआ साथियों से कहना है कि अपने-अपने स्तर से प्रखंड स्तरीय बैठक करने एवं आगे की रणनीति बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाए।
फिलहाल 15अगस्त तक सरकार राज्य के 65000 हजार पारा शिक्षकों के निमित्त वेतनमान नियमावली पारित करे एवं चुनाव पूर्व किया वादा पूरा करे। अन्यथा बाध्य होकर एक बार फिर उग्र आंदोलन शुरू होगा। इसके लिए तैयारी शुरू हो चुकी हैं।