हजारीबाग /बरकट्ठा। सरकार चाहे लाख दावे कर ले करोड़ों की राशि का बंदरबांट हो लेकिन बरकट्ठा निवासी अभी भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं ।
लोगों की मूलभूत सुविधाओं में मुख्य पानी ,के लिए लोग तरस रहे हैं। यह पानी टंकी बरकट्ठा छठ गेट के समीप बनाया गया है किंतु शुरुआत के कुछ दिनों में आसपास के लोगों को पानी मिला पर वर्षों से अब इस जल मीनार से पानी सप्लाई नहीं हो रहा है।
लोगों को प्यास बुझाने वाला पानी टंकी आज खुद प्यासी है।
कभी स्टाफ की कमी, कभी मोटर जलने का बहाना, तो अब इसके संचालन को लेकर संबंधितों में रस्साकशी। निर्माण के कुछ दिनों बाद यह टंकी कभी भी लोगों की प्यास नहीं बुझा सका। विभागीय लापरवाही और अनदेखी के कारण आसपास के दर्जनों मोहल्ले में पानी सप्लाई नहीं हो पा रही है।
आसपास के लोग पूछते हैं कि आखिर यह जल मीनार बना ही क्यों? इस यक्ष प्रश्न का जवाब देने वाला कोई नहीं है। विदित हो कि इस जल मीनार से बरकट्ठा बाजार रोड, सोनार टोला, बाजार टांड़ ,परबत्ता के निवासियों को नल के द्वारा घरों तक जल पहुंचाने वाली योजना वर्षों से बंद है।