संवाददाता
हज़ारीबाग। आईसेक्ट विश्वविद्यालय हजारीबाग के बीसीए की 2019-21 की छात्रा रही सोनाली का चयन क्रिप्टोटेक सोल्यूशन्स में एसोसिएट सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर हुआ है। उक्त जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने बताया कि आईसेक्ट विश्वविद्यालय की ओर से पढ़ाई पूरी कर चुके या अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों का लगातार विभिन्न कंपनियों में साक्षात्कार के बाद जॉब मुहैया कराए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का प्लेसमेंट सेल पूरी तरह सक्रिय है और ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी टीपू सुल्तान के नेतृत्व में पर्सनालिटी डेवलपमेंट व साक्षात्कार की बारीकियों से नि: शुल्क कक्षाओं के माध्यम से अवगत कराया जा रहा है। वहीं विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पीके नायक ने सोनाली की कामयाबी पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सामान्य कोर्सों के साथ साथ व्यवसायिक कोर्सों के विद्यार्थी लगातार अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहें हैं, जो विश्वविद्यालय के लिए भी काफी अहम है। ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी टीपू सुल्तान ने जानकारी देते हुए कहा कि साक्षात्कार में 6 विद्यार्थियों को रांची भेजा गया था जिसमें सोनाली का चयन बतौर एसोसिएट सॉफ्टवेयर इंजीनियर हुआ है।
सोनाली ने अपने इस कामयाबी का श्रेय दादा नंदकिशोर के साथ साथ माता मीना, पिता शंभू शरण व आईसेक्ट विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद, कुलपति डॉ पीके नायक, ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी टीपू सुल्तान समेत विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों को दी है।
वहीं सोनाली की सफलता पर इन्होंने ने दी बधाई
आईसेक्ट विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पीके नायक, कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद, डीन एडमिन डॉ एसआर रथ, डीन एकेडमिक डॉ बिनोद कुमार, सह कुलसचिव परीक्षा विभाग ललित मालवीय, सह कुलसचिव एडमिन विजय कुमार, नामांकन समन्वयक माधवी मेहता, अकाउंटेंट सौरभ सरकार, पीआरओ शमीम अहमद, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी टीपू सुल्तान, सीएस एण्ड आईटी के एचओडी उदय रंजन, प्राध्यापक डॉ अरविंद कुमार, डॉ रूद्र नारायण, डॉ नीलांजना चौधरी, डॉ श्वेता सिंह, डॉ सीता राम शर्मा, नेहा सिन्हा, रितेश कुमार, ऋचा, डॉ पूनम चंद्रा, डॉ रोजीकांत, डॉ स्वाति भार्गव, डॉ नीलांजना चौधरी, एसएनके उपाध्याय, मनीष कुमार, आनंद कुमार, गोवर्धन कुमार, मनीषा कुमारी, शिवजी, प्रीति व्यास, संजय कुमार, रितिका नारायण, पंकज प्रज्ञा, उमा कुमारी, अभिनव कुमार, नंदनी कुमारी, बबीता कुमारी, सुरेश महतो, राहुल राजवार, मुकेश कुमार, शशिकांत रजनीकर, अजय बर्नवाल, रिदम सिन्हा, सबीता कुमारी, प्रीति वर्मा, प्रियंका कुमारी, अमित कुमार, राजीव रंजन, आलोक कुमार, मीना राणा, चांदनी कुमारी, लक्ष्मी तिग्गा, राखी राणा, रंजु, नवीन कुमार, आरती कुमारी, गोकुल कुमार, रानी भट्टाचार्य, राजेश कुमार, अराधना कुमारी, रोहित मिंज, किरण देवी, युगल कुमार, कैलाश प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, समेत विश्वविद्यालय के सभी प्राध्यापक, प्राध्यापिका व कर्मियों ने आशीष की सफलता पर उन्हें बधाई दी है।