नई दिल्ली। डेब्यूटेंट लवलीना बोर्गोहेन (69 किग्रा) ने शुक्रवार को चल रहे ओलंपिक खेलों में भारत को अपना पहला मुक्केबाजी पदक दिलाया। उन्होंने शुक्रवार को सेमीफाइनल में प्रवेश करने के लिए चीनी ताइपे की पूर्व विश्व चैंपियन निएन-चिन चेन को हरा दिया।
असम की 23 वर्षीय मुक्केबाज ने अंतिम चार में जगह बनाने के लिए 4-1 से जीत हासिल की, जहां वह मौजूदा विश्व चैंपियन तुर्की की बुसेनाज़ सुरमेनेली के खिलाफ उतरेंगी, जिन्होंने अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में यूक्रेन की अन्ना लिसेंको को हराया था।
अब अंतिम चार मे आने के बाद लवलीना ने वादा किया है की वो भारत को एक और मेडल दिलाके ही रहेंगी।