रांची। सेवा स्थायीकरण व वेतनमान के मुद्दे को लेकर जिले के पारा शिक्षक मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे।
रविवार को बालक मध्य विद्यालय के प्रांगण में एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की जिला कमेटी की बैठक में इस प्रस्ताव को पारित किया गया।
बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सोनू सरदार ने की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि वेतनमान व स्थायीकरण की मांग को लेकर प्रस्तावित आंदोलन को उसी स्थान से जारी किया जाएगा, जहां से लॉकडाउन के पूर्व स्थगित किया गया था।
बताया कि बजट सत्र के दौरान राज्य के पारा शिक्षक अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने की घोषणा कर चुके थे। परंतु चेन्नई में इलाजरत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के आग्रह व कोरोना महामारी के सेकेंड वेब को देखते हुए मुख्यमंत्री आवास के घेराव का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार पारा शिक्षकों को कल्याण कोष देकर बरगलाने की कोशिश कर रही है, जबकि कल्याण कोष रघुवर सरकार के कार्यकाल में ही प्रस्तावित था, जिसे एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने अस्वीकार कर दिया था।
कहा कि इस बार सभी पारा शिक्षक स्थायीकरण व वेतनमान की मांग को लेकर अडिग हैं।