नई दिल्ली। भारत में कोरोना फिर एक बार बढ़ते नजर आ रहे हैं. पिछले पांच दिनों से देश में कोरोना के केस 40 हजार के पार आ रहे हैं.
इस बीच विशेषज्ञों ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर चेतावनी जारी की है जिससे लोग चिंतित हैं.
विशेषज्ञों की मानें तो अगस्त के महीने में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है. विशेषज्ञों ने कहा है कि तीसरी लहर के दौरान हर रोज एक लाख कोरोना केस सामने आ सकते हैं और खराब स्थिति में कोरोना के मामले डेढ़ लाख तक भी पहुंच सकते हैं.
विशेषज्ञों के अनुसार अगस्त के महीने में शुरू होने वाली तीसरी लहर अक्टूबर में अपने पीक पर नजर आएगी.
विशेषज्ञों ने कहा कि केरल और महाराष्ट्र में जिस तरह कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं इससे स्थिति खराब होने के आसार हैं.