हजारीबाग। शहर के कल्लू चौक पगमल स्थित मंच के अध्यक्ष आवासीय कार्यालय परिसर में अधिकार आंदोलन मंच की एक आवश्यक बैठक मोहम्मद जमालउद्दीन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में हजारीबाग जिले के विभिन्न प्रखंडों के कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए। बैठक में मंच से संबंधित उद्देश्यों एवं मंच विस्तार पर चर्चा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से अधिवक्ता शिवकुमार राम व अधिवक्ता मुफीज आलम को केंद्रीय कानूनी सलाहकार व बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ मंच के केंद्रीय अध्यक्ष जावेद इजहार उर्फ मुन्ना का चयन किया गया।
इसके अलावा वरिष्ठ शिक्षक सुरेश राम, चेतलाल प्रसाद गुप्ता, नीलम कुमारी, सादाब हाशमी, इम्तियाज साहिल, मोहम्मद इलियास, नूसरत यासीन, महफूज़ आलम, मोहम्मद रब्बानी, राम कुमार राणा, अनवर फिरदौस समेत दर्जनों लोग मंच के निर्वाचित केंद्रीय सदस्य बनाए गए। कानूनी सलाहकार अधिवक्ता शिव कुमार राम ने कहा कि जिस विश्वास एवं आस्था के साथ पद पर चयन किया गया है। मैं निश्चित रूप से मंच के नीति पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। जावेद इजहार उर्फ मुन्ना ने कहा कि पूरे झारखंड के सुदूरवर्ती इलाकों में सदस्यता अभियान चलाकर बुद्धिजीवियों को मंच से जोड़ने का काम करूंगा।
अध्यक्षता एवं संचालन कर रहे मंच के केंद्रीय अध्यक्ष मो. जमालउद्दीन ने मंच के उद्देश्य व भारतीय संविधान में मिले मौलिक अधिकारों पर चर्चा की और कहा कि पूरे भारतवर्ष में भारतीय संविधान में वर्णित अधिकारों का, जो अधिकार दशकों से नहीं मिल पाया है, उसे लोकतांत्रिक तरीके से मांग कर दिलाने का काम करूंगा। अपने मंतव्य में उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार चरम पर है, जिसके कारण लोग आज भी मौलिक अधिकार एवं न्याय से वंचित रह रहे हैं। कहा कि जन जागरण के माध्यम से आंदोलन कर उसे रोकने का प्रयास करूंगा।
इस मौके पर मंच के केंद्रीय सलाहकार अनवर फिदवी, एसएम इम्तियाज, शशि सिंह, मो. नियाजउद्दीन, अशरफ अली, अफजल अंसारी, जेड इस्लाम, मोनाजिर हुसैन राजा के अलावा अन्य दर्जनों सदस्य उपस्थित थे।