हज़ारीबाग़। हज़ारीबाग़ के कार्मेल स्कूल के बाहर अभिभावकों ने स्कूल फीस को लेकर सोमवार को प्रदर्शन किया बता दें कि अभिभावकों की मांग थी कि टयूशन फीस के साथ एनुअल फीस भी जोड़ा जा रहा है जो कि गलत है साथ ही पेपर भी सबमिट नही किया जा रहा है पहले बोला जाता है कि पहले फीस भरे अभिभावकों का कहना है कि हम लोग कुछ दिन की मोहलत भी मांगे लेकिन स्कूल मोहलत देने को तैयार नही है ऐसे में कैसे सब कुछ संभव है अभिभावकों ने ये भी कहा कि हमारे पास कोरोना को लेकर काफी परेशानियां है एनुअल फीस देने में हम सभी अभिभावकगण अभी असमर्थ है हमारे बच्चे यहां पढ़ते है और 14000/= एक बच्चे का एनुअल फीस देना है ऐसे में हम पर काफी बोझ पड़ेगा हम मांग करते है कि एनुअल फीस हमे न देना पड़े साथ ही साथ उन्होंने स्कूल पर भी आरोप लगाया है।
हज़ारीबाग़ कार्मेल स्कूल के बाहर अभिभावकों ने स्कूल फीस को लेकर किया प्रदर्शन
No Comments1 Min Read