खूँटी। जिलांतर्गत अड़की प्रखण्ड के सुदूरवर्ती जनजातीय क्षेत्र बिरबांकी गाँव में केन्द्र सरकार के कल्याण विभाग द्वारा बनने वाले एकलव्य मॉडल स्कूल की भूमि अवलोकन के दृष्टिकोण से केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री सह क्षेत्रीय सांसद अर्जुन मुण्डा के जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार ने भाजपा अधिकारियों तथा अपने सहयोगियों के साथ दौरा किया।
जनजातीय क्षेत्रों के सुविधाविहीन बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री क्षेत्रीय सांसद अर्जुन मुंडा ने केंद्र सरकार के कल्याण विभाग के माध्यम से एकलव्य मॉडल स्कूल खोलने की योजना बनाई है। जिसमें बीबांकी के गरीब जनजातीय बच्चे हाइटेक तरीके से शिक्षा ग्रहण कर पाएंगे।
इसी भावना के दृष्टिकोण से केंद्रीय मंत्री ने बीरबांकी में ही एकलव्य विद्यालय बनाया जाय, इस पर उनकी खास रूचि रही है। लेकिन पर्याप्त भूमि नहीं मिल पाने की जानकारी निर्माण कार्य करने वाली एजेंसी द्वारा फैलाने के बाद ग्रामीणों में एजेंसी के प्रति अविश्वसनीयता और विद्यालय न बनने का डर बन गया। इसी विषय पर जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार, भाजपा अजजा मोर्चा प्रदेश मंत्री जगन्नाथ मुण्डा, प्रखण्ड सांसद प्रतिनिधि अनुप साहू आदि ने स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ भूमि का मुआयना किये। इस दौरान बीरबांकी के लोगों के साथ बैठक कर भूमि मसला पर गहन चर्चा की गयी। जिससे ग्रामीणों द्वारा उक्त विद्यालय निर्माण के लिए पर्याप्त भूमि निर्गत कराया जा सके। भूमि पर्याप्त नहीं होने पर और भी जमीन मुहैया किए जाने की बात ग्रामीणों द्वारा कही गयी। खूँटकटी क्षेत्र बीरबांकी में बननेवाले विद्यालय का निर्माण उक्त भूमि पर ही बनेगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए ग्राम सभा भी जमीन निर्गत करा दिया है। लेकिन बाद में कुछ जमीन में सीआरपीएफ कैम्प आवंटित भूमि से अधिक पर बाउंड्री कराए जाने पर संशय बन गया है। जिसपर भी बातचीत कर सामाजिक भलाई के लिए विद्यालय बन जाय। यह ग्रामीणों की मनसा बना। ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय उसी जमीन पर बने। ताकि विकास से इस उपेक्षित क्षेत्र में शिक्षा के दीप जल सके। इसपर केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा का उपकार माना जा सकता है । जो इस क्षेत्र के लिए हमेशा नेक विचार रखते हैं।
इस बैठक में जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार, भाजपा अजजा मोर्चा के प्रदेश मंत्री जगन्नाथ मुंडा, प्रखंड सांसद प्रतिनिधि अनूप साहू, भाजपा प्रखण्ड अध्यक्ष मोती पातर, मुखिया जावरा पाहन, लुकीन मुण्डा, सागर मुंडा सोमा मुंडा, संजय मुण्डा के अलावे अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।