नई दिल्ली। रसोई गैस कनेक्शन के लिए अब आपको गैसे एजेंसी या डीलर्स के पास चक्कर काटने की जरूरत नहीं. अगर आप LPG कनेक्शन लेना चाहते हैं तो चुटकी बजाते ही काम हो जाएगा. खास बात ये है कि इसके लिए किसी भी तरह के एड्रेस प्रूफ की जरूरत नहीं होगी.
हाल ही में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने डॉक्युमेंट्स की बाध्यता खत्म कर दी है. नियम बदलने से पहले तक जिन लोगों के पास कोई एड्रेस प्रूफ नहीं होता था, उन्हें रसोई गैस (LPG) कनेक्शन नहीं मिलता था. हालांकि, अब एड्रेस प्रूफ की जरूरत नहीं होगी. साथ ही सिर्फ एक मिस्ड कॉल पर आपको LPG कनेक्शन मिल जाएगा.
कैसे मिलेगा कनेक्शन?
- सरकारी ऑयल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने LPG कनेक्शन के लिए नई सर्विस शुरू की है.
- इंडेन का कनेक्शन लेने के लिए आपको 8454955555 पर मिस्ड कॉल देना होगा.
- इसके बाद इंडेन आपसे खुद संपर्क करेगी. कनेक्शन के लिए आपको सिर्फ आधार की जानकारी देनी होगी.
- मौजूदा इंडेन ग्राहक अपने रजिस्टर्ड फोन नंबर से 8454955555 पर मिस्ड कॉल देकर रिफिल भी बुक कर सकते हैं.
- एक ही नंबर पर नया कनेक्शन लेने और रिफिल बुक करने की सुविधा मिलेगी.
- बस IVRS को फोलो करके अपने ऑप्शन का चयन कर सकते हैं.
Your new #Indane LPG connection only a Missed Call away! Dial 8454955555 and get LPG connection at your doorsteps.
Existing Indane customers can book a refill by giving us a missed call from their registered phone number. pic.twitter.com/IzxqpP7wY7— Indian Oil Corp Ltd (@IndianOilcl) August 7, 2021
नए नियम के मुताबिक, अगर परिवार में पहले से किसी के नाम कनेक्शन है तो उसी पते पर अपने नाम से दूसरे कनेक्शन के लिए आवेदन किया जा सकता है. इसमें माता-पिता, भाई-बहन या किसी भी दूसरे रिश्तेदार के नाम पर पहले से कोई गैस कनेक्शन लिया हुआ है तो परिवार के दूसरे सदस्य भी इसी पते का फायदा ले सकते हैं.