बिहार। कोरोना महामारी की वजह से पूरी दुनिया परेशान है और इस जानलेवा वायरस से लोगों को बचाने के लिए वैश्विक स्तर पर वैक्सीन लगाई जा रही है. भारत में भी तेजी से ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेट किया जा रहा ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सका. ऐसे में सोशल मीडिया पर बिहार के एक वैक्सीनेशन सेंटर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वीडियो को बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी के नेता और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने शेयर करते हुए बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था और सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसा है.
वीडियो में एक वैक्सीनेशन सेंटर पर दो दीवारों के बीच एक आदमी स्पाइडरमैन की तरह लटकर खिड़की तक पहुंचता हुआ और वैक्सीन लगवाता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो में खिड़की से ही स्वास्थ्य कर्मचारी उस व्यक्ति को वैक्सीन लगाते हुए भी नजर आ रहे हैं.
इसी वीडियो को अपने फेसबुक पर शेयर करते हुए तेजप्रताप यादव ने व्यंग भरे लहजे में लिखा, ‘अब कोरोना का टीका लेना हुआ और भी आसान…!…’
दरअसल इस पोस्ट के जरिए तेज प्रताप यादव ने बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग पर वैक्सीनेशन की व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. उसी वीडियो के अंत में दिख रहा है कि वैक्सीनेशन सेंटर पर शायद ज्यादा भीड़ होने की वजह से उस व्यक्ति ने ये हथकंडा अपनाया ताकि उसे लाइन में ना लगना पड़े.
बिहार सरकार के दावों के मुताबिक राज्य में अब तक वैक्सीन के कुल 2 करोड़ 89 लाख डोज लोगों को दिए जा चुके हैं और यह प्रक्रिया अभी भी जारी है.