खूँटी (स्वदेश टुडे)। समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभागार में नशामुक्त जिला बनाने के लिए ज़िले भर के मास्टर ट्रेनर वोलेंटियर और तेजस्विनी से जुड़े लोगों को नशा से बचने और बचाने की जानकारियाँ दी गयी। जिससे वे सभी नशा पान से समाज को दूर करने का काम करेगी।
इस कार्यशाला के मुख्य अतिथि डीडीसी अरुण कुमार सिंह, समाज कल्याण पदाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किये। इस दौरान कार्यक्रम में तेजस्विनी की बच्चियों ने आकर्षक नाटिका प्रस्तुत कर नशा से बचने की उपाय बतायी।
कार्यशाला के मुख्य अतिथि डीडीसी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि समाज की अवनति का मुख्य कारण नशापान का होना भी है। लोग नशा के आगोश में आकर काम धाम भी छोड़ देते हैं। जिससे घरों में लड़ाई झगड़ा भी होता रहता है। उन्होंने कहा कि समाज में हत्या और दुश्मनागी बढ़ रही है।
कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए ज़िला समाज कल्याण पदाधिकारी बसन्ती ग्लाडिस बाड़ा ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यशाला से जानकारी पाकर लोग समाज में जाकर इस कार्यशाला की जानकारी को समाज तक जाकर साझा करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान में देश भर में 272 जिलों में चल रहा है। जिसमें खूँटी भी एक है। जिसे नशामुक्त जिला बनाने में अपना पूरा योगदान रहेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, वी के निराला, अमर कुमार, पूनम देवी समेत अनेक लोगों ने योगदान दिया।