खूँटी। नगर पंचायत क्षेत्र स्थित भाजपा जिला कार्यालय में केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री सह सांसद अर्जुन मुण्डा के जिले के प्रतिनिधियों की बैठक सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार की अगुवाई में आयोजित की गयी। इसके पूर्व आप्त सचिव व जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी बाजपेई के चित्र पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा उदबोधित मन की बात का श्रवण किया गया। इस मन की बातों को लोगों ने बहुत ही ध्यान सुना गया।
साथ ही, क्षेत्र की समस्याओं को अर्जुन मुंडा के आप्त सचिव संजय बासु के समक्ष रखा गया। जिसमें सुदूरवर्ती प्रखण्ड रनिया में उच्च स्कूली शिक्षा पर संरचनात्मक व्यवस्था और बैंकिंग व्यवस्था मुहाल कराने के लिए सांसद प्रतिनिधि नारायण साहू ने अपनी बात रखी।
इसी क्रम में सांसद प्रतिनिधि ने बताया कि उपायुक्त शशि रंजन सांसद प्रतिनिधियों से बिना सलाह लिए अपने मन मुताबिक कार्य करते हैं। यही कारण है कि विकास कार्यों का मुआयना में केवल गुफू के आम बागवानी ही मात्र रह गया है। और क्षेत्र में भी वैसा विकास नहीं दिखाई देता है। साथ ही, सांसद के सभी प्रतिनिधियों ने क्रमशः क्षेत्र की समस्याओं से लिखित अवगत कराया ।
इसी प्रकार, सांसद प्रतिनिधियों ने स्वास्थ्य, स्वच्छता पोषण सामाजिक विभाग , कल्याण विभाग सम्बन्धित बातों को आप्त सचिव के समक्ष रखा।
इस दौरान सांसद प्रतिनिधि क्रमशः जगन्नाथ मुण्डा, किशुन गोप, उर्मिला देवी, महेश चौधरी, दिलीप कर, सुभाष हलधर, आनन्द कश्यप, रुकमिला देवी, घुरन महतो, अनुप साहू, नीरज पाढ़ी, दीपक तिग्गा सहित काफी संख्या में प्रतिनिधि उपस्थित थे।