रांची। झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो बीते दिन अस्पताल में भर्ती थे। उनके अचानक से स्वास्थ बिगड़ने के कारण राज्य के सभी लोग चिंतित थे।
वहीं पारा शिक्षक भी शिक्षा मंत्री के बेहतर स्वास्थ की कामना कर रहे थे। अनुमान लगाया जा रहा था कि शिक्षा मंत्री के अचानक तबीयत खराब हो जानें के कारण राज्य के शिक्षा विभाग के कामों की गति धीमी हो सकती है। ऐसे में पारा शिक्षकों को भी डर था की उनकी नियमावली को सौंपने में भी देर हो सकती है।
लेकिन शिक्षा मंत्री के तरफ से आज पारा शिक्षकों के लिए बेहद ही राहत वाली खबर आ रही है।
दरअसल, शिक्षा मंत्री की तबियत में सुधार आ रहा है और उन्होंने कहा है की वो कल से कार्यभार संभालेंगे। उन्होंने यह भी कहा की कार्यभार संभालते ही सबसे पहला काम ड्राफ्टिंग कमिटी की नियमावली की रिपोर्ट को पारा शिक्षकों को सौंपना होगा। इसके बाद उनके प्रतिनिधि मंडल के साथ उसपर विचार किया जाएगा।