खूँटी। जिला भाजपा कार्यालय में खूंटी जिला के अध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता के अध्यक्षता में बैठक कर असम के सांसद,भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सह झारखंड प्रदेश के प्रभारी दिलीप सेकिया का स्वागत करने का निर्णय लिया गया।
इस बैठक में फिर से गुट उभरकर सामने आया। जो कि विधायक की उपस्थिति में ही ऐसा देखने को मिला। प्रेस विज्ञप्ति में केवल दिलीप सैकिया का ही मात्र स्वागत करने का नाम दिया गया। इससे साफ जाहिर है कि गुट चरम सीमा पर आ गया है। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 02 सितम्बर को सिमडेगा जाने के क्रम में स्थानीय भगत सिंह चौक में दिलीप सेकिया का नागरिक अभिनंदन करने की बात तो किया गया, पर दिलीप सेकिया के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की टीम के केंद्रीय मंत्री का भी आगमन साथ में है। पर उनकी चर्चा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में नहीं लिया गया। इससे साफ झलक रहा है। कि भाजपा का गुट बनाना और एक ही पार्टी को बांटने का एक बार फिर सामने आ ही गया।
इस बैठक का संचालन खूंटी जिले के महामंत्री विनोद नाग ने किया। बैठक प्रारंभ होने से पूर्व सर्वप्रथम श्यामा प्रसाद मुखर्जी दीनदयाल उपाध्याय एवं अटल बिहारी बाजपेई के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया तत्पश्चात वंदे मातरम गायन के उपरांत बैठक प्रारंभ हुआ। बैठक को क्रमशः विधायक प्रतिनिधि काशीनाथ महतो एवं जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता ने संबोधित किया एवं कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि उक्त तिथि को सभी कार्यकर्ता गण सह समय उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि उक्त तिथि को निर्धारित समय 8:30 बजे तक सभी कार्यकर्ता भगत सिंह चौक स्थित गोलंबर के पास पहुंचे ताकि उनका जोरदार तरीके से नागरिक अभिनंदन किया जा सके। इस बैठक में मुख्य रूप से जिले के उपाध्यक्ष कैलाश राम एवं संजय साहू, जिला सोशल मीडिया प्रभारी रुपेश जायसवाल, सह सोशल मीडिया प्रभारी महावीर राम, मीडिया प्रभारी अनूप साहू, सह मीडिया प्रभारी जनार्दन मिश्रा, जिला कोषाध्यक्ष लव चौधरी, खूंटी मंडल अध्यक्ष सुरेश जयसवाल , खूंटी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मदन मोहन गोप, कर्रा मंडल अध्यक्ष बाल किशन महतो, जिला अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष योगेंद्र नायक ,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष राजेश महतो साथ ही साथ भुनेश्वर मांझी, विजय राम ,सुरेश प्रसाद अकेला ,दिलीप सिन्हा ,कलिंदर राम, रोहित जैन, मंगा नाग, अमित महतो, शंकर प्रधान ,विकास चौधरी, आकाश गुप्ता ,कंचन सिंह, भीम साहू, सोमेश्वर गोप, राजेश नाग, लोकनाथ पूर्ति, दसाय मुंडा, हरीनाथ मुंडा, देवानंद मुंडा, जगमोहन पूर्ति, विजय सवांसी, साथ ही कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित थे।