रांची। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी)ने बुधवार को चतरा जिले के इटखोरी के अंचल कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर अविनाश कुमार ठाकुर को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। ब्यूरो के मुख्यालय सूत्रों के अनुसार वह खतियान को ऑनलाइन सुधारने के नाम पर पैसे ले रहा था।
ब्यूरो को चट्टी निवासी राजू दांगी ने शिकायत की थी कि कम्प्यूटर ऑपरेटर अविनाश कुमार ठाकुर जमीन का खतियान ऑनलाईन सुधारने के नाम पर 15 हजार रुपये घूस मांग रहा है। जांच कराने पर ब्यूरो ने आरोप सही पाया। इसके बाद पहली किश्त पांच हजार रुपये लेते उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
डीएसपी राहुल देव बड़ाइक के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की। बड़ाइक ने बताया कि राजू दांगी की कुल 6.31 डिसमिल जमीन के रिकॉर्ड में सुधार करना था। वह 6 महीने से अंचल कार्यालय के ऑपरेटर अविनाश कुमार ठाकुर से आग्रह कर रहे थे। रिश्वत देने के लिए सहमत होने के बाद वह उसका काम करने के लिए तैयार हो गया। रिश्वत की पहली किश्त लेने के दौरान टीम ने उसे रंगे हाथ पांच हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।