डॉ सक्सेस एमेका को उसकी होने वाली पत्नी चियोमा ओकोय के परिवार द्वारा अंतिम संस्कार से पहले उससे शादी करने के लिए मजबूर किया गया था. बता दें की पादरी ने कबूल किया था कि उसके मंगेतर की मौत में उसकी भी भूमिका थी.
दरअसल नाइजीरिया के ओवेरी में एक बेहद लोकप्रिय पादरी, चर्च के नियमों और विचारों की वजह से शादी से पहले बच्चा नहीं चाहते थे. इस साल फरवरी में उन्होंने कथित तौर पर अपनी मंगेतर ओकोय को शराब पीने से अपने घर पर आमंत्रित किया था.
रिपोर्ट के मुताबिक पादरी अपनी बेहोश मंगेतर को अस्पताल ले गया और जबरन एक डॉक्टर को गर्भपात करने के लिए राजी किया. इस प्रक्रिया में कई जटिलताओं की वजह से ओकोय को खून की उल्टी होने लगी.
उसके बाद पादरी उसे लेकर फेडरल मेडिकल सेंटर पहुंच गए. बीते रविवार को ओकोय के परिवार को पता चला कि उनकी बेटी बेहद बीमार है, लेकिन इससे पहले कि वे कुछ कर पाते उसकी मौत हो गई.
ओकोय के शरीर में दवा के निशान दिखाए जाने के बाद परिवार को गर्भपात की जानकारी हुई. मंगेतर के परिवार के सामने पादरी ने अपने कृत्यों को कबूल कर लिया. यह जोड़ा पांच साल से डेटिंग कर रहा था और पिछले साल ही इनकी सगाई हुई थी.
कोय की एक दोस्त, अनीता नेन्येनवा की एक फेसबुक पोस्ट के अनुसार, रविवार को पादरी को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन इस शर्त पर रिहा कर दिया गया कि वह अपनी मृत मंगेतर से शादी कर लेगा.
रिपोर्ट के मुताबिक उसे दफनाए जाने से पहले ओकोय के परिवार ने पादरी को उससे शादी करने के लिए प्रेरित किया था.