चालक की तलाश करने के लिए नाले में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है जिसके बाद सिविल डिफेंस, एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को रेस्क्यू किया गया.
दरअसल, शुक्रवार देर रात प्रशांत सिंह पवार अपने दोस्तों से मिलकर झोटवाड़ा से वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर अंबाबाड़ी नाले में जा गिरी. सुबह नाले में कार गिरी देखकर वहां से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस कंट्रोल रूम में इसकी सूचना दी थी.
उसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच सिविल डिफेंस टीम को बुलाकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया फिर सिविल डिफेंस टीम ने नाले में डूबी कार को बाहर निकाल लिया लेकिन कार चालक प्रशांत सिंह पवार लापता था.
नाले से बिलकुल सटी हुई सड़क है जिस पर फिसलकर कार नाले के अंदर चली गई थी. मृतक ने निकलने की बहुत कोशिश की और कार का शीशा तोड़ भी दिया मगर जलकुंभी इतनी ज़्यादा थी कि वह जलकुंभी के अंदर फंस कर रह गया और जलकुंभी ज़्यादा होने की वजह से उसके शव का पता नहीं चल पा रहा था.
मृतक प्रशांत सिंह की शादी दिसंबर में तय हो गई थी और घर वाले शादी की तैयारी कर रहे थे. वह तारा नगर में दोस्तों से मिलने गया था उसके बाद झोटवाड़ा में कुछ देर रुकने के बाद अपने घर की तरफ़ आ रहा था, तभी गाड़ी फिसल गई थी.