रांची। झारखंड के वित्त तथा खाद्य आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उरांव ने घोषणा की है कि प्रदेश में अब जल्द ही पहली से लेकर आठवीं कक्षा तक के स्कूल भी खुल जाएंगे। पड़ोसी राज्य बिहार में स्कूल खुल गए हैं और ऐसा कोई कारण नहीं अब दिखता है कि झारखंड में भी स्कूल ना खोला जाए।
रामेश्वर उरांव शनिवार को प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन (पासवा) और एनएसएस रांची विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। सम्मान समारोह में झारखंड के विभिन्न हिस्सों से आए लगभग 700 से अधिक शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इसके अलावा पासवा के लगभग दस राज्यों के प्रतिनिधि भी इसमें शामिल हुए।
रामेश्वर उरांव ने कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होने वाली राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में अंतिम निर्णय लिया जाएगा। प्राइवेट स्कूल के संचालकको और शिक्षकों को वित्त और खाद्य आपूर्ति मंत्री द्वारा यह भी भरोसा दिलाया गया कि स्कूलों को मान्यता देने को लेकर जमीन संबंधी जो बाध्यता है उसमें आवश्यक ढील दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि पिछले दिनों उन्हें लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र के सबसे बड़े मदरसा को अनुदान देने में आ रही कठिनाइयों के बारे में जानकारी लेने पर पता चला कि जमीन संबंधी जो बाध्यता है उसके कारण उस मदरसे को सरकारी सहायता नहीं मिल पा रही है। इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री से भी बात की और जल्द ही शिक्षा विभाग के सचिव से भी बात कर रास्ता निकालने का प्रयास करेंगे। उन्होंने निजी स्कूलों के शिक्षकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोरोना काल में भी प्राइवेट स्कूलों की ओर से ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से बच्चों को पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध कराई गई।
इस अवसर पर पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्यामल अहमद, प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार दुबे सहित अन्य ने भी संबोधित किया।