खूँटी। जिले के अड़की प्रखण्ड अन्तर्गत कल्याण अस्पताल ही एक मात्र सुदूरवर्ती नक्सली बाहुल्य जनजातीय इलाके के अड़की प्रखण्ड के इकलौते अस्पताल ही सहारा है। लेकिन सरकार और विभाग की निष्क्रियता के कारण इस अस्पताल के बंद पड़े रहने से लोगों के स्वास्थ्य स्थिति बदतर हो गयी है।
इसी के विरोध स्वरुप आज 7 सूत्री मांग को लेकर आज खूँटी जिले के अड़की प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अड़की में एक दिवसीय अनशन धरना प्रदर्शन किया गया। इस मांगपत्र में अड़की कल्याण अस्पताल को अभिलंब खुलवाने तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुचारू रूप से खुला रखने जैसे मुद्दों को लेकर ग्रामीणों के साथ शांतिपूर्ण एक दिवसीय अनशन पर बैठे। और अपनी समस्याओं को झारखंड सरकार तक पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम प्रखंड विकास पदाधिकारी अड़की को मांग पत्र सौंपा गया।
इस एकदिवसीय धरना प्रदर्शन नीरज कुमार सिंह की अगुवाई में प्रदीप कुमार साहू, बसंत कुमार, गौरव सिंह, कुमार विजय, वासुदेव कुमार, राजेश सिंह मुंडा, बुधराम सिंह मुंडा, भारती देवी, संगीता देवी, भवानी देवी, निर्मला देवी, सुखमति देवी, जसुमति देवी, शकुंतला देवी, ज्योति देवी समेत अनेक लोग उपस्थित थे।