खूँटी। जिला के इदरी में निर्माणाधीन रक्षाशक्ति विश्वविद्यालय के खूंटी से अन्यत्र ले जाने के मामले पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेवीएम के पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप मिश्रा ने पुनर्विचार करने को कहा। साथ ही, विधानसभा में दिए गए जवाब की ओर भी ध्यान आकृष्ट कराया है।
उन्होंने कहा कि पूर्व में भी खूंटी की जनता की आवाज को आप तक खूंटी के इदरी में निर्माणाधीन रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय को खूंटी से अन्यत्र नहीं ले जाने के संबंधी आदेश पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया गया था।
रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय के निर्माण में लगभग 75 एकड़ जमीन एवं प्राकलित राशि 207 करोड़ तथा करीब 10 करोड़ खर्च हो चुकी है।
रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय के निर्माण हेतु 2017 में तत्कालीन मुख्यमंत्री एवं महामहिम राज्यपाल महोदय द्वारा किया गया था।
विधानसभा में तारांकित प्रश्न का जवाब देते हुए विभागीय मुख्यमंत्री जी का निर्देश के आलोक में झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय के स्तर से संचालित किए जा रहे हैं समीक्षा करने के उपरांत इसके स्थाई परिसर के निर्माण की उपदेशता के बिंदु पर उच्चस्तरीय निर्माण लिया जाना है। इसलिए खूंटी के निर्माणाधीन रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय को अन्यत्र जगह ले जाने पर पुनर्विचार करें ।